देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ा है. ये रिजर्व लगभग 446.10 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.52 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 446.10 अरब डॉलर पर रहा जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. वहीं देश के सोने के भंडार में भी वृद्धि हुई है. 

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
यह लगातार छठा सप्ताह है जब फॉरन करेंसी रिजर्व में बढ़ोतरी देखी गयी है. इससे पहले 25 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.832 अरब डॉलर बढ़कर 442.58 अरब डॉलर पर रहा था. छह सप्ताह में यह 17.53 अरब डॉलर बढ़ चुका है. विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 413.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
 
सोने का रिजर्व बढ़ा
इस दौरान सोने के रिजर्व में भी अच्छी बढ़त देखी गई है. सोने का रिजर्व 30.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.53 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. सोना तथा चांदी में मांग न होने से दोनों की कीमतों में पिछले सप्ताह भारी गिरावट देखी गई.
 
सोने - चांदी के दामों में आई गिरावट

बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम 1800 रुपये प्रति किलो की की गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38920 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38740 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा. चांदी में व्यापार की शुरुआत 46575 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 44875 रुपये के स्तर हुए. बाजारों में सोना अधिकतम 39010 रुपये प्रति दस ग्राम और न्यूतमत 38700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका. चांदी अधिकतम 46775 रुपये और न्यूनतम 44850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी.