Gold Import: कीमत बढ़ने का असर सोने के आयात पर साफ-साफ देखा जा रहा है. दिसंबर महीने में सोना आयात में 79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. यह दो दशक का सबसे निचला स्तर है. घरेलू बाजार में सोना इस समय अपने ऑल टाइम हाई के करीब है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर ने कीमतों पर रिएक्ट किया है. इसका असर इंटरनेशनल मार्केट की कीमत पर भी दिखाई देखा. इंटरनेशनल मार्केट में सोना पहले ही आठ महीने के उच्चतम स्तर पर है. 

इंपोर्ट घटने से रुपए को मिलेगी मजबूती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के आयात में आई गिरावट से भारत का इंपोर्ट बिल भी घटेगा. इससे व्यापार घाटा सुधरने की उम्मीद है. नतीजन रुपए को मजबूती मिलेगी. डॉलर के मुकाबले रुपया इस समय 82 के नीचे है. इस समय यह दो महीने के उच्चतम स्तर के करीब है. दिसंबर में भारत ने कुल 20 टन गोल्ड इंपोर्ट किया. दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 95 टन का था. वैल्यु के लिहाज से दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट बिल 1.18 बिलियन डॉलर था जो एक साल पहले 4.73 बिलियन डॉलर था.

2022 में कुल 706 टन सोने का आयात

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में भारत ने कुल 706 टन सोने का आयात किया. 2021 में यह आयात 1068 टन का था. भारत अपनी डिमांड का 90 फीसदी सोना आयात करता है. साल 2022 में उसने गोल्ड इंपोर्ट पर 36 बिलियन डॉलर खर्च किए. 2021 में भारत ने कुल 55.8 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया था. दिसंबर महीने में सोने का उच्चतम रीटेल भाव 55365 रुपए प्रति दस ग्राम था. अगस्त 2020 में उच्चतम भाव 56191 रुपए प्रति दस ग्राम था जो अभी तक का रिकॉर्ड है.

MCX पर क्या है सोने का भाव

घरेलू बाजार में MCX पर सोने का भाव दोपहर के 3 बजे 55805 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी का भाव 68576 रुपए प्रति किलोग्राम है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का भाव इस समय 1883 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का बाव 23.75 डॉलर प्रति आउंस है.