GDP Growth Estimates FY 2024-25: चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. 

FY25 में 6.4 फीसदी की रेट से बढ़ेगी इकोनॉमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि वास्तविक GDP के इस वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि का अस्थायी अनुमान 8.2 प्रतिशत रहने की बात कही गई है. 

RBI के अनुमान से कमजोर अनुमान

NSO का चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से कम है. RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है.