Free Trade Agreement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर से लागू होगा. दोनों देशों के बीच इस समझौते से लगभग पांच साल में द्विपक्षीय कॉमर्स दोगुना होकर 45-50 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल (Don Farrell) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) को लागू करने के लिए अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है. 

व्यापारियों को होगा ये फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर, 2022 से ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नए बाजार के अवसर प्रदान करेगा. इस समझौते पर 2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे. इससे भारत के कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के व्यापारियों को ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

29 दिसंबर को लागू होगा FTA

 

भारत के कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत किया. दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (Economic Cooperation & Trade Agreement) 29 दिसंबर, 2022 को लागू होगा. FTA हमारे व्यवसायों और लोगों के लिए एक नए युग की शुरुआत है.