India Foreign Exchange Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 5.69 अरब डॉलर घटकर 634.58 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि इससे पिछले हफ्ते में यह 4.11 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 640.28 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. 

पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है. इस गिरावट का कारण रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई का विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन को माना जा रहा है. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें- BSE 500 की इस कंपनी का Q3 मुनाफा 39% गिरा, निवेशकों को 550% डिविडेंड का दिया तोहफा

आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 3 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.44 अरब डॉलर घटकर 545.48 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 82.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 67.09 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 17.81 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार घटकर 4.199 अरब डॉलर हो गया. 

ये भी पढ़ें- पावर यूटिलिटी कंपनी ने किया 450% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में मुनाफा गिरा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट