आत्मनिर्भर भारत के दूसरे पार्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने किसानों और गरीबों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. कोरोना संकट में खेती-किसानी के लिए बड़ी राहत देते हुए मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) बनाने का काम तेज कर दिया है. वित्त मंत्री ने आज प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि सरकार ने पिछले 2 माह में ही 25 लाख किसानों को केसीसी जारी कर दिए हैं और आगे आने वाले दिनों में देश के 2.5 करोड़ किसानों को आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे. इनके जरिए 2 लाख करोड़ रुपये तक की राशि जारी करने का फैसला लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी होंगे नए 25 लाख KCC

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड पर ₹2 लाख करोड़ करोड़ तक का कर्ज मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीनों के दौरान करीब 3 करोड़ किसानों को सस्ती दरों पर करीब 4.2 लाख करोड़ का लोन दिया गया है.

बिना गारंटी के मिलता है लोन

बता दें सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली सारी प्रोसेसिंग फीस (KCC Waive off Processing Fees other Charges), इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्ज को पहले ही खत्म कर दिया था. इसके अलावा इसमें किसानों को 4 फीसदी ब्याज दर पर पैसा मिलता है. पहले इस कार्ड के जरिए किसान बिना गारंटी के 1 लाख का लोन मिलता था जिसे बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दिया गया है.

गरीबों का ध्यान रख रही सरकार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और श्रमिकों का जीवन स्तर सुधारने पर पूरा ध्यान दे रही है. सरकार ने 3 करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ का रियायती कर्ज़ दिया गया है. अब किसानों को 3 महीने तक ब्याज में छूट का फायदा मिलेगा.

कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस-

जिन भी ग्राहकों ने पीएम किसान सम्मान निधि में खाता खुलवा रखा है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां से आपको किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. ऑफिशियल साइट के होमपेज पर आपको Download KCC form का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आपको यहां पर एक पेज का फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ फिल करना होगा. इसके अलावा यह घोषित करना होगा कि उन्होंने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा रखा है. बता दें आप इस फॉर्म को आप www.argicoop.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.