मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला; PNB समेत 10 बड़े बैंकों को मर्ज कर बनाए 4 Bank
वित्त मंत्री (FM) निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के करीब है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में PM Modi सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे.
वित्त मंत्री (FM) निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के करीब है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंज्मशन को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर है. वित्त मंत्री ने इसके साथ ही सरकारी बैंकों के मेगा कंसोलिडेशन प्लान का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब 10 सरकारी बैंकों को मर्ज करके 4 बैंक बनाए बनाया जाएगा.
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को मर्ज किया जाएगा. इससे यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. इनका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ का होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केनरा बैंक (Canara Bank) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) को मर्ज किया जाएगा. इससे ये चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बनेगा. इसका कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक मर्ज होगा. ये 5वां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडियन बैंक का मर्जर इलाहाबाद बैंक में होगा. ये छठा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा. इसका कारोबार 8.08 लाख करोड़ रुपये का होगा. देश में 27 की जगह 12 सरकारी बैंक होंगे.
इससे पहले दिन में फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट (DFS) में अहम बैठक हुई. इसमें SBI के MD, PNB, BANK OF INDIA और BANK OF BARODA के ED वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े थे. इस मीटिंग में पार्शियल क्रेडिट गारंटी स्कीम, को ओरिजिनेशन ऑफ लोन्स पर चर्चा हुई.
सितंबर के पहले हफ्ते में PM Modi सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे, जिसमें कैसे $5 ट्रिलियन इकोनॉमी बने उस पर चर्चा होगी. किन किन सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ देनी चाहिए उस पर चर्चा होगी. साथ ही NBFC को प्रायोरीटी लेंडिंग सेक्टर करने के बाद उसकी प्रोग्रेस पर भी चर्चा हुई. मुद्रा लोन की प्रोग्रेस पर भी चर्चा हुई.