वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इकोनॉमी को बूस्‍ट करने के लिए सरकार की कोशिशों पर से परदा उठाया. उन्‍होंने कहा कि जब से मोदी सरकार-2.0 ने कामकाज संभाला है तभी से ही इकोनॉमी को बूस्‍ट करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. सरकार ने लोगों की तरक्‍की के लिए रोडमैप तैयार किया है. उन्‍होंने कहा कि रियल एस्‍टेट, NBFC, ऑटो सेक्‍टर को बढ़ावा देने के लिए अलग से प्रोत्‍साहन दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FM की PC की 10 बड़ी बातें

  1. बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ा. इनकम टैक्स में ई-एसेसमेंट लागू, 19 सितंबर को PSU बैंकों के साथ बैठक
  2. छोटे टैक्स डिफाल्ट करने पर मुकदमा नहीं होगा
  3. एक्सपोर्ट और होम बायर्स पर सरकार का फोकस रहेगा
  4. इकॉनॉमी को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं
  5. पिछले महीने रिफॉर्म के लिए कई उपाय किए गए हैं
  6. NBFC को क्रेडिट गारंटी स्कीम का फ़ायदा मिला 
  7. 25 लाख तक के डिफाल्ट पर 2 अफसरों की मंजूरी ज़रूरी
  8. अप्रैल-जून में इंडस्ट्री के रिवाइवल के संकेत
  9. इस साल के आखिर तक टेक्सटाइल में MEIS
  10. एक्सपोर्ट के लिए नई स्कीम का एलान, एक्सपोर्ट ई-रिफंड इस महीने के आखिर तक लागू होगा और MEIS की जगह RoDTP स्कीम आएगी.

 

FM ने यह भी कहा कि निर्यात उत्पादों में शुल्क या टैक्स छूट की योजना है. नई स्कीम से 50,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. अगले साल मार्च में 4 बड़े शॉपिंग फेस्टिवल कराएंगे.