हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर के साथ वित्तमंत्री की प्री बजट बैठक हुई, जिसमें कई बातों पर चर्चा हुई. इसमें कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और दवाइयों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की गई. साथ ही टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर कैलाश शर्मा ने मांग की कि LINAC पर ड्यूटी में कटौती की जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दूसरी ओर, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरू ने कहा कि बैठक में एजुकेशन पर खर्च बढ़ाने पर फोकस रहा. बैठक में एलिमेंट्री चाइल्ड केयर, रिसर्च, वोकेशनल ट्रेनिंग के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. यह भी प्रस्ताव रखा गया कि टीचर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए डिजिटल और AI ट्रेनिंग को लागू किया जाए. इसके अलावा NEP को भी लागू करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई.

बजट से पहले तमाम सेक्टर से दिग्गज और एक्सपर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात कर रहे हैं. हर कोई अपने सेक्टर से जुड़ी कुछ मांग वित्त मंत्री के सामने रख रहा है. हर साल बजट आने से पहले तमाम सेक्टर के दिग्गज वित्त मंत्री से मुलाकात करते हैं और अपनी तमाम मांग उनके सामने रखते हैं.