चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में FDI 13% घटा, लेकिन Q3 में 18% बढ़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
FY24 के पहले नौ महीनों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सालाना आधार पर 13% की गिराव आई है और यह 32 अरब डॉलर रहा है. हालांकि, Q3 में सालाना आधार पर यह 18% बढ़कर 11.6 अरब डॉलर रहा है.
देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह यानी अप्रैल-दिसंबर-2023 में 13 फीसदी घटकर 32.03 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दूरसंचार, वाहन और फार्मा क्षेत्रों में कम निवेश के कारण FDI घटा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में देश में 36.74 अरब डॉलर का FDI आया था.
Q3 में FDI में 18% का आया उछाल
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान FDI प्रवाह 18 फीसदी बढ़कर 11.6 अरब डॉलर रहा है, जो 2022-23 की समान तिमाही के दौरान 9.83 अरब डॉलर था. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार, कुल FDI प्रवाह (जिसमें इक्विटी प्रवाह, पुनर्निवेश आय और अन्य पूंजी शामिल है) अप्रैल-दिसंबर, 2022 के 55.27 अरब डॉलर के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में सात फीसदी घटकर 51.5 अरब डॉलर रह गया है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कुछ प्रमुख देशों मसलन सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, साइप्रस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से FDI इक्विटी प्रवाह में कमी आई है.
किन सेक्टर्स में FDI में कमी आई है
अप्रैल-दिसंबर, 2023 के दौरान केमैन आइलैंड और साइप्रस से FDI घटकर क्रमश: 21.5 करोड़ डॉलर और 79.6 करोड़ डॉलर रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा क्रमश: 62.4 करोड़ डॉलर और 1.15 अरब डॉलर रहा था. हालांकि, मॉरीशस, नीदरलैंड, जापान और जर्मनी से FDI बढ़ा है. विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए, तो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, व्यापार, सेवाओं, दूरसंचार, वाहन, फार्मा और रसायन क्षेत्र में FDI प्रवाह में में कमी आई है.
महाराष्ट्र में आया सबसे ज्यादा FDI
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इसके उलट निर्माण (बुनियादी ढांचा) गतिविधियों और बिजली क्षेत्रों को अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है. राज्यवार आंकड़ों को देखें, तो महाराष्ट्र में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान सबसे अधिक 12.1 अरब डॉलर का FDI आया है. एक साल पहले समान अवधि में यह 10.76 अरब डॉलर था. वहीं कर्नाटक में FDI घटकर 3.6 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.77 अरब डॉलर था.
इन राज्यों में FDI में गिरावट आई है
समीक्षाधीन अवधि के दौरान जिन अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में FDI में गिरावट आई है, उनमें दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं. हालांकि, गुजरात, तेलंगाना और झारखंड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है. एक अधिकारी ने पहले कहा था कि वैश्विक स्तर पर ब्याज दरें सख्त होने और बिगड़ती भू-राजनीतिक स्थिति ने FDI प्रवाह प्रभावित हुआ है. भारत में FDI इक्विटी प्रवाह 2022-23 में 22 फीसदी घटकर 46 अरब डॉलर रहा था.
04:27 PM IST