अनियमित बारिश से आने वाले समय में बढ़ सकती है महंगाई- रिपोर्ट
Inflation: रिपोर्ट में कहा गया कि 30 जुलाई तक बारिश लंबी अवधि के औसत (LPA) से 6% अधिक रही है.
मानसून अवधि के बीच में अल-नीनो की स्थिति विकसित होगी. (Image- PTI)
मानसून अवधि के बीच में अल-नीनो की स्थिति विकसित होगी. (Image- PTI)
Inflation: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट ने कहा कि देश में अनियमित बारिश के कारण इस साल खरीफ की बुवाई कम होने का अनुमान है और इस वजह से निकट भविष्य में महंगाई (Inflation) बढ़ सकती है. विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 30 जुलाई तक बारिश लंबी अवधि के औसत (LPA) से 6% अधिक रही है. हालांकि, पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कम बारिश हुई, जबकि उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अधिक बारिश दर्ज की गई. इसके चलते इस साल खरीफ की बुवाई कम हुई है और दालों की बुवाई पिछले साल की तुलना में बहुत कम है.
रिपोर्ट में कहा गया है, निकट भविष्य में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है, क्योंकि आईएमडी का अनुमान है कि मानसून अवधि के बीच में अल-नीनो की स्थिति विकसित होगी.
ये भी पढ़ें- सफेद नहीं, बैंगनी रंग के आलू की खेती कराएगी मोटी कमाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
खरीफ की बुवाई जून से अक्टूबर के अंत तक चलती है. देश में खुदरा महंगाई दर जून महीने में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 4.81% पर पहुंच गई है, जबकि थोक मुद्रास्फीति 4.12% है.
भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है. द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये आरबीआई गवर्नर की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आठ से 10 अगस्त को होगी. मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 10 अगस्त को होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:30 PM IST