दिल्ली विधानसभा में FY 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, जानिये राजधानी में कितनी है प्रति व्यक्ति आय
Delhi per capita income: इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है. इसमें कहा गया है कि ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की GSDP (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है.’’
Delhi per capita income: प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद दिल्ली तीसरे नंबरपर है. वहीं दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर 16.81 फीसदी बढ़कर 4,01,982 रुपये हुई. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कारोबारी साल 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की.
इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है. इसमें कहा गया है कि ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की GSDP (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है.’’ इसके मुताबिक दिल्ली ने 2021-22 में 1,450 करोड़ रुपये का रेवेन्यू सरप्लस दर्ज किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें