Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड नए निचले स्तर पर लुढ़का रुपया, एक हफ्ते में 0.60% हुआ कमजोर
Rupee vs Dollar: रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक हफ्ते में 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है. डॉलर के सामने इस साल मे 6.5% नीचे आया है.
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee record new level) में कमजोरी जारी है. सोमवार को भी रुपये में गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में सुस्ती और जोखिम से बचने के रुख के चलते रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड नए निचले स्तर 79.38 पर आ गया. रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक हफ्ते में 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है. डॉलर के सामने इस साल मे 6.5% नीचे आया है.
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
रुपए में इस साल 6.5% की गिरावट आ चुकी है. डॉलर में तूफानी तेजी का असर है.इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़कर 107.34 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये की कमजोरी को थामने में मदद की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रुपये का निचला स्तर
5 जुलाई - 79.37/$
1 जुलाई - 79.12/$
28 जून - 78.57/$
22 जून - 78.39/$
13 June -78.29/$
10 जून - 77.85/$
रुपए में कमजोरी की वजह
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की कई वजह हैं. डॉलर इंडेक्स 20 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स 107 के पार निकल गया है. एक साल में डॉलर इंडेक्स में 16.3% की मजबूती आई है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती से सभी करेंसी धड़ाम हुए है. अधिकतर करेंसीज महीने भर में 2-13% गिरी है.
इसके अलावा, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) की ओर से निकासी भी एक बड़ी वजह है. विदेशी निवेशकों ने बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है. वहीं, ग्लोबल आर्थिक मंदी गहराने और महंगाई की बढ़ती चिंता से रुपया कमजोर हुआ है.