Dollar Vs Rupee: रुपये में आई कमजोरी से आप पर क्या होगा असर? आम आदमी के लिए ये हैं 4 बड़े खतरे!
Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. पिछले तीन सत्रों में रुपए करीब 80 पैसे कमजोर हो चुका है. सोमवार को बाजार खुलते ही रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट को छू लिया. इसमें 43 पैसे की गिरावट दर्ज की गई.
Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee record low) लगातार कमजोर हो रहा है. सोमवार को भी रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली. रुपया 43 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. रुपए ने ₹78.29 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ. ऐसा पहली बार हुआ जब रुपया डॉलर के मुकाबले 78 के नीचे फिसला है. जानकारों की मानें तो रुपए में गिरावट जारी रह सकती है. लेकिन, अगर रुपया कमजोर होगा तो सिर्फ देश को ही नुकसान नहीं होता है बल्कि, आम आदमी पर भी रुपये की कमजोरी का बड़ा असर दिखाई देगा.
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
रुपए में इस साल 5.25% की गिरावट आ चुकी है. डॉलर में तूफानी तेजी का असर है. डॉलर इंडेक्स 104 के पार निकल चुका है. मई में डॉलर इंडेक्स का भाव 105 के ऊपर निकला था. इस साल डॉलर इंडेक्स भी 9% मजबूत हुआ है. FIIs की बिकवाली, महंगा कच्चा तेल की वजह से रुपये में कमजोरी की बड़ी वजह है. आइये समझते हैं क्या होता है आप पर असर...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रुपये की कमजोरी से आपको होते हैं ये 4 बड़े नुकसान
1. महंगाई बढ़ने का खतरा
रुपया के सामने डॉलर मजबूत होने से कच्चे तेल के दाम बढ़ जाएंगे. ऐसे में सीधे तो पर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) पर असर होगा. पिछले कुछ दिनों में लगातार क्रूड के दाम तेज हुए हैं. हालांकि, अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन, अगर रुपया गिरता रहता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की महंगाई भड़केगी. देश में होने वाले कच्चे तेल के इंपोर्ट पर भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. भारत के लिए ज्यादा खतरा इसलिए है क्योंकि, क्रूड के महंगा होने से सीधे तौर पर महंगाई बढ़ सकती है.
2. बढ़ेगा इंपोर्ट बिल
रुपया कमजोर होने की स्थिति में भारत जहां भी डॉलर के मुकाबले पेमेंट करता है, वह महंगा हो जाएगा. सीधे तौर पर समझें को भारत का इंपोर्ट बिल बढ़ जाएगा. इसका सीधा असर भी उपभोक्ताओं पर पड़ता है.
3. विदेश में पढ़ाई होगी महंगी
अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई कर रहा है तो इससे उसकी पढ़ाई भी महंगी हो जाएगी. पहले के मुकाबले ज्यादा फीस, हॉस्टल बिल्स और करेंसी कन्वर्ट के भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
4. विदेश घूमना महंगा होगा
रुपये की कमजोरी से विदेश यात्रा महंगी हो जाएगी. ज्यादातर देशों में डॉलर में भुगतान होता है. करेंसी कन्वर्ट कराने के लिए भी आपको डॉलर के मुकाबले ज्यादा भारतीय रुपये खर्च करने होंगे.