Custom Duty on Plastic: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- प्लास्टिक, स्टील प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
Custom Duty on Plastic, Steel Products: शनिवार का दिन भारतीय उद्योग और आम जनता के लिए काफी शुभ साबित हुआ. केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए. सरकार ने प्लास्टिक, स्टील के कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया.
Custom Duty on Plastic, Steel Products: शनिवार का दिन भारतीय उद्योग और आम जनता के लिए काफी शुभ साबित हुआ. केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए. इनमें पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई. फिर रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान हुआ. इसके अलावा छोटे उद्योगों को राहत देते हुए सरकार ने प्लास्टिक, स्टील के कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया.
कच्चे माल पर घटाई कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं. ये वो प्रोडक्ट्स होंगे, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है. इसके अलावा स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी इंपोर्ट ड्यूटी को घटाया जाएगा. लेकिन, कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.
सीमेंट के दाम कम करने पर भी फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है. सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि रॉ मैटेरियल पर कस्टम ड्यूटी कम होने से फाइनल प्रोडक्ट की कॉस्ट में भी कमी आएगी.
वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान
- पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई. पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. इससे पेट्रोल 9.5 रुपए सस्ता हुआ. डीजल भी 7 रुपए सस्ता हुआ.
- PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे. इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा.
- प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के कच्चे माल पर भी एक्साइज ड्यूटी कम की जा रही है. जहां आयात पर हमारी निर्भरता अधिक है.
- कुछ स्टील प्रोडक्ट्स के कच्चे माल पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम की जाएगी. वहीं, कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी ली जाएगी.
- सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय भी किए जा रहे हैं। बेहतर लॉजिस्टिक्स से सीमेंट के दाम भी कम किए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें