CPI: सब्जियों की महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर! अगस्त में रिटेल इंफ्लेशन बढ़कर रहा 3.65 फीसदी
CPI Data: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.65 फीसदी रहा है. पिछले महीने जुलाई 2024 में रिटेल इंफ्लेशन 3.6 फीसदी था. वहीं, एक साल पहले अगस्त 2024 में ये 6.83 फीसदी था.
CPI Data: सब्जियों और खाने-पीने की चीजों की महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है. हर महीने आने वाले महंगाई के आंकड़े भी इस बात का समर्थन कर रही है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.65 फीसदी रहा है. पिछले महीने जुलाई 2024 में रिटेल इंफ्लेशन 3.6 फीसदी रहा था. वहीं, एक साल पहले अगस्त 2024 में ये 6.83 फीसदी था.
पांच साल में दूसरा सबसे कम डेटा
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर (CPI) अगस्त में 3.65 फीसदी पर थी. ये पिछले पांच साल में दूसरा सबसे कम आंकड़ा रहा है.
ग्रामीण और शहरी महंगाई के आंकड़े
अगस्त के महीने में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए महंगाई दर क्रमशः 4.16 प्रतिशत और 3.14 प्रतिशत थी. जुलाई में मुद्रास्फीति दर (3.54 प्रतिशत) पहली बार RBI के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 प्रतिशत से नीचे आ गई थी.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति जून 2023 के बाद दूसरी सबसे कम थी. मुद्रास्फीति में ये गिरावट 'मसाले', 'मांस और मछली' और 'दालें और उत्पाद' की कीमतों में कमी के चलते था.