मई महीने के लिए महंगाई का डेटा आ गया है. सालाना आधार पर खुदरा महंगाई दर  4.75% रही. रूरल इंफ्लेशन रेट  5.28% और अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.15% है. मई 2023 के बाद से यह महंगाई का न्यूनतम आंकड़ा है. सितंबर 2023 से लगातार खुदरा महंगाई दर 6% के नीचे रही है जो रिजर्व बैंक की तरफ से अपर लिमिट रखी गई है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 4.83% रही थी.

अप्रैल में महंगाई दर 4.83% रही थी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अप्रैल 2024 में खुदरा महंगाई दर 4.83% रही थी. इसमें रूरल इंफ्लेशन रेट 5.43% और अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.11% था.  मई 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.31% रही थी. इसमें अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.33% और रूरल इंफ्लेशन रेट 4.23% था.

अप्रैल में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ग्रोथ 5% रहा

अप्रैल महीने के लिए IIP यानी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का भी डेटा आया है. FY25 के पहले महीने में यह 5% रहा. मार्च महीने के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का डेटा 4.9%  रहा था. सेक्टर की बात करें तो माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी  का ग्रोथ 6.7%, 3.9% और 10.2% रहा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के भीतर बेस मेटल्स का ग्रोथ 8.1%, कोक एंड रिफाइन्ड पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का 4.9% और व्हीकल, ट्रेलर्स का ग्रोथ 11.4% रहा है.