Greater Noida Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहे चार मूर्ति चौकको ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना के जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस अंडरपास का निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट टेंडर डाउनलोड करने की तिथि 8 दिसंबर से 28 दिसंबर 2023 तक है. 29 दिसंबर को प्री-क्वालिफिकेशन विड खुलेगी. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस अंडरपास के टेंडर की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने और जनवरी में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. 

Greater Noida Underpass: 92 करोड़ रुपए का आएगा खर्च, बने हैं दो तरफ यूटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस अंडरपास प्रोजेक्ट में आंकलन किया गया है कि इस पर 92 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है. चार मूर्ति चौक यहां का सबसे व्यस्त चौराहा है. चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यूटर्न बने हुए हैं. गौर सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं. 

Greater Noida Underpass: नहीं पड़ेगी यूटर्न तक जाने की जरूरत, समय और ईंधन की होगी बचत 

130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौर सिटी व प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं. इसके स्थायी समाधान के तौर पर यहां अंडरपास प्रस्तावित किया गया है.यह अंडरपास चार मूर्ति चौराहे पर 60 मीटर रोड के पैरलल बने. यानी प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे. यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों की ही बचत होगी.सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने इसका डिजाइन तैयार किया है. 

Greater Noida Underpass: लग सकता है डेढ़ साल तक का समय, वैकल्पिक मार्ग होगा तैयार 

राइट्स ने ही शहर के ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान तैयार करते हुए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने का सुझाव दिया है. इसी सुझाव के आधार पर प्राधिकरण अब अंडरपास बनवाने जा रहा है. इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के निवासियों की जरूरत को देखते हुए इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराने और जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही सुगम रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों को तैयार करने का कहा है.