Cigarette Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2023-24 (Budget 2023) में सिगरेट पर ड्यूटी 16 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे सिगरेट की कीमतों (Cigarette Price) पर मामूली असर पड़ेगा. एक्सपर्ट्स ने कहा कि विभिन्न कैटेगरी में एक सिगरेट पर 7 से 12 पैसे का असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (NCCD) में हुई इस बढ़ोतरी से सिगरेट पीने वालों पर मामूली असर होगा और कंपनियां आसानी से इस झटके को सहन कर लेंगी. मार्जिन पर इसका कोई खास असर नहीं होगा. 

सिगरेट की ड्यूटी में किया इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट 2023-24 में सिगरेट पर शुल्क (Duty on Cigarette) में 16 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था. उन्होंने संसद में अपने बजट भाषण (FM Budget Speech) में कहा कि कुछ खास सिगरेट पर NCCD को पिछली बार तीन साल पहले संशोधित किया गया था. इसे लगभग 16 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव है.

कितने बढ़ेंगे सिगरेट के दाम

इस कदम के प्रभाव पर क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) के निदेशक आनंद कुलकर्णी (Anand Kulkarni) ने कहा, "सिगरेट पर NCCD पर बढ़ोतरी करने से सिगरेट मैन्यूफैक्चरर्स के मुनाफे पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है. शुल्क में 15-16 फीसदी की बढ़ोतरी से विभिन्न श्रेणियों (आकार, फिल्टर आदि के आधार पर) में एक सिगरेट की कीमत (Cigarette Price) में 7-12 पैसे की बढ़ोतरी होगी." 

उन्होंने कहा कि इसका मुनाफे पर एक फीसदी से कम असर होगा और इसका कंपनियों कर साख पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

सिगरेट की कीमतों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के कार्यकारी निदेशक और अनुसंधान समिति के प्रमुख अवनीश रॉय (Abneesh Roy) ने भी कहा कि सिगरेट पर ड्यूटी की इस वृद्धि से सिगरेट की कीमतों (Cigarette Price) में कोई खास प्रभाव नहीं है. 

उन्होंने कहा, "यह वृद्धि हमारी और बाजार के अनुमानों से कम है. इसलिए आईटीसी (ITC) और दूसरी सिगरेट कंपनियों के लिए सकारात्मक है." उन्होंने कहा कि इसके लिए सिगरेट कंपनियों को कीमतों (Cigarette Price) में सिर्फ दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी करनी होगी, जो बहुत अधिक नहीं है. 

कितना लगेगा ड्यूटी

बजट 2023-24 में हुए ऐलान के बाद, बजट 2023-24 में घोषणा के बाद, 70 मिमी से अधिक लेकिन 75 मिमी से अधिक लंबाई की फिल्टर सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 545 रुपये प्रति 1,000 स्टिक से बढ़कर 630 रुपये प्रति 1,000 स्टिक हो जाएगा. इसी तरह, 65 मिमी से अधिक लेकिन 70 मिमी से अधिक की लंबाई वाली फिल्टर सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 440 रुपये प्रति 1,000 स्टिक से बढ़कर 510 रुपये प्रति 1,000 स्टिक हो जाएगा, जबकि 65 मिमी से अधिक लंबाई वाली फिल्टर सिगरेट के लिए यह 440 रुपये प्रति 1,000 स्टिक्स से ऊपर होकर 510 रुपये प्रति 1,000 हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें