सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाया, लेकिन डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई-जानें पूरी डीटेल
केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में प्रति टन 900 रुपए की कटौती की है. लेकिन डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने डीजल पर प्रति लीटर 50 पैसे की एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है.
इंटरनेशनल मार्केट के कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्रेंट क्रूड की कीमत मंगलवार को सुबह 74 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे फिसल गया है. घटती कीमतों के चलते केंद्र सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है. इसे 3500 रुपए प्रति टन कर दिया है, जोकि पहले 4400 रुपए प्रति टन था. इससे पहले मार्च के पहले ही हफ्ते में सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी किया था. बता दें कि विंडफॉल टैक्स किसी विशेष कंपनी या इंडस्ट्री को हुए अचानक बड़े प्रॉफिट पर लगाया गया हाई टैक्स रेट है.
डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ी
केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में प्रति टन 900 रुपए की कटौती की है. लेकिन डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने डीजल पर प्रति लीटर 50 पैसे की एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है. यानी अब डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी प्रति लीटर 1 रुपए हो गई है, जो पहले 50 पैसे थी.
कब लागू हुआ था विंडफॉल टैक्स?
सरकार ने 1 जुलाई, 2022 को पेट्रोलियम उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की थी. उस समय पेट्रोल (Petrol) के साथ डीजल और एटीएफ पर यह टैक्स लगाया गया था. बाद की समीक्षा में इसके दायरे से Petrol को बाहर कर दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें