भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) राजीव महर्षि ने मंगलवार को बैंकों के मौजूदा एनपीए संकट में रिजर्व बैंक (RBI)की भूमिका को लेकर सवाल उठाया है. महर्षि ने पूछा कि जब बैंक भारी मात्रा में कर्ज दे रहे थे जिससे सम्पत्ति व देनदारियों में असंतुलन पैदा हुआ तथा कर्ज फंस गए (एनपीए हो गए) तो बैंकिंग क्षेत्र का नियामक आरबीआई क्या कर रहा था? सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बैंकिंग क्षेत्र की गैर-निष्पादित राशि (NPA) यानी फंसा कर्ज 2017- 18 की समाप्ति पर 9.61 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महर्षि ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के मौजूदा संकट में हम सभी यह चर्चा कर रहे हैं कि इस समस्या निदान क्या हो सकता है. बैंकों में नई पूंजी डालना, इसका निदान बताया गया है लेकिन यह सब्सिडी (राज्य सहायता) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक अजीब शब्द है. लेकिन कोई यह वास्तविक सवाल नहीं पूछ रहा है कि वास्तव में नियामक (रिजर्व बैंक) क्या कर रहा था. उसकी भूमिका क्या है, उसकी जवाबदेही क्या है?

महर्षि ने कहा कि वर्तमान बैंकिंग संकट की सबसे बड़ी वजह बड़ी मात्रा में संपत्ति (बैंकों द्वारा दिए गए लोन या बैंकों की लेनदारी) और बैंकों की देनदारी के बीच असंतुलन होना है. लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा, इस मामले में सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि भारत में एक हरे-भरे बॉन्‍ड बाजार की कमी है. इसी कारण बैंकों को बैंकों को लंबी अवधि वाली ढांचागत परियोजनाओं के लिए कर्ज देने पर मजबूर होना पड़ता है. और जब ये परियोजनाएं किसी अड़चन में फंस जातीं हैं तो उनकी समस्या का असर बैंकों पर भी पड़ता है. कैग ने यह भी कहा कि बैंकिंग संकट की मूल वजह को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस की भी कमी दिखाई देती है. इसमें नियामक की भूमिका को लेकर कोई भी न तो बात कर रहा है और न ही कोई लिख रहा है.

उन्होंने कहा कि बैंकों में खुद के स्तर पर कुप्रबंध और जनता के धन की चोरी आज बैंकिंग क्षेत्र के मौजूदा हालात के पीछे बड़ी वजह बताए जा रहे हैं लेकिन इसमें इससे भी आगे बहुत कुछ है जिसे समझना काफी जटिल है. बैंकों की 31 मार्च 2018 की स्थिति के मुताबिक 9.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एनपीए में केवल 85,344 करोड़ रुपये कृषि और संबंधित क्षेत्र का है जबकि 7.03 लाख करोड़ रुपये की मोटी राशि औद्योगिक क्षेत्र को दिए गए कर्ज से जुड़ी है.

इस अवसर पर 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन और पूर्व राजस्व सचिव एन के सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार अकेले अपने बलबूते आर्थिक क्षेत्र में चीजों को दुरुस्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधार अकेले केन्द्र सरकार द्वारा नहीं किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर श्रम सुधार और भूमि सुधार के मामलों को राज्य सरकार के कौशल पर छोड़ दिया गया है कि आर्थिक सुधारों के लिये उन्हें कौन से बदलाव ठीक लगते हैं और क्या कानून बनना चाहिए.