कैबिनेट मीटिंग में आपके लिए हुए 5 अहम फैसले- आयुष्मान भारत स्कीम, पीएम ई-ड्राइव पर सरकार का बड़ा ऐलान
Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम फैसलों का ऐलान किया है. इसमें आयुष्मान भारत योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम ई-ड्राइव सहित कई जरूरी फैसले शामिल हैं.
Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार की तरफ से सीनियर सिटीजन को बड़ी सौगात दी गई है. सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है. इसके तहत देश के करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजनों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने पीएम ग्राम सड़क योजना - IV, PM-eBus Sewa, PM E-DRIVE को भी मंजूरी दी है.
सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "70 वर्ष से अधिक उम्र के हमारे वरिष्ठ नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवर करने का निर्णय लिया गया है. यह एक बहुत बड़ा निर्णय है. इस निर्णय में एक महान मानवीय सोच है. इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे, जिसमें लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इसका फायदा होगा."
#Cabinet approves health coverage to all senior citizens of the age 70 years and above irrespective of income under Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY)
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
4.5 crore families to be benefitted
Read here: https://t.co/u1KlNUNrtC#CabinetDecisions pic.twitter.com/agVaAvdhWB
पीएम ग्राम सड़क योजना - IV को मंजूरी
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
कैबिनेट में सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना - IV (PMGSY-IV) को मंजूरी दे दी है. इस योजना में सरकार पर कुल 70,125 करोड़ रुपये का भार आने वाला है. वैष्णव ने बताया कि देश में 25,000 असंबद्ध बस्तियों को नई कनेक्टिविटी देने के लिए सड़कों पर पुलों के निर्माण के लिए 62,500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है.
#Cabinet approves the implementation of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana - IV (PMGSY-IV). The total outlay of the scheme will be Rs. 70,125 crore
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
Financial assistance is to be provided for the construction of 62,500 Kms road for providing new connectivity to eligible 25,000… pic.twitter.com/F247vKH3cd
PM-eBus Sewa को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि सरकार ने 3,435.33 करोड़ रुपये के खर्च के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (PTA) द्वारा ई-बसों की खरीद और संचालन के लिए PM-eBus Sewa-भुगतान सुरक्षा तंत्र (PSM) योजना को मंजूरी दी.
इस स्कीम में OEM/ऑपरेटरों को समय पर भुगतान मिलना सुनिश्चित होगी. यह योजना 38,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती का समर्थन करती है और इससे प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी.
#Cabinet approves PM-eBus Sewa-Payment Security Mechanism (PSM) scheme for procurement and operation of e-buses by Public Transport Authorities (PTAs) with an outlay of Rs. 3,435.33 crore
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
The scheme addresses the concern of ensuring timely payments to OEMs/operators through a… pic.twitter.com/nTdZSWEokB
PM E-DRIVE को भी मिली मंजूरी
इसके साथ ही कैबिनेट ने 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एनहांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना को मंजूरी दी है. यह योजना 24.79 लाख e-2Ws, 3.16 लाख e-3Ws और 14,028 ई-बसों को समर्थन देगी. यह योजना इलेक्ट्रिक एम्बुलेंस के लिए मार्ग प्रशस्त करती है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में ईवी को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
#Cabinet approves PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement (PM E-DRIVE) Scheme with an outlay of Rs.10,900 crore
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
The scheme will support 24.79 lakh e-2Ws, 3.16 lakh e-3Ws, and 14,028 e-buses. Scheme paves the way for electric ambulances, a crucial step… pic.twitter.com/Ub2kDqiPWN
कैबिनेट ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स के लिए बुनियादी ढांचे को सक्षम करने की लागत के लिए बजटीय सहायता की योजना में संशोधन को मंजूरी दी. लगभग 31,350 मेगावाट की संचयी उत्पादन क्षमता के लिए इस योजना का कुल परिव्यय 12,461 करोड़ रुपये है.
09:07 PM IST