Festive Sale 2022: फेस्टिव सेल पर जबरदस्त धमाका, छोटे शहरों से ब्लॉकबस्टर मांग, बायर्स की संख्या दोगुनी हुई
Festive sale 2022: फेस्टिव सीजन के अवसर पर मेगा सेल की शुरुआत हो चुकी है. ई-कॉमर्स कंपनियों का कहना है कि टायर-2 और टायर-3 शहरों से जबरदस्त मांग आ रही है. महानगरों के मुकाबले यहां डिमांड ब्लॉकबस्टर है.
Festive Sale 2022: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल की भी शुरुआत हो गई है. एमेजॉन ने 23 सितंबर को अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत कर दी है जो 30 सितंबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल भी 23 तारीख से शुरू हुई है जो 30 सितंब तक चलेगी. ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से ऑनलाइन विक्रेताओं का उत्साह बढ़ा है. खास बात यह है कि 23 सितंबर से शुरू हुई विभिन्न सेल में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में अब टायर-2 और टायर-3 शहर के लोगों का बोलबाला है. यहां के बायर्स महानगरों को भी पीछे छोड़ते दिख रहे हैं.
टायर-2 और टायर-3 शहरों का बोलबाला
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया ने शनिवार को बताया कि त्योहारों के अवसर पर उसकी सेल के पहले 36 घंटों में उसे मिले ऑर्डर से पता चलता है कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में उसका ग्राहक आधार दोगुना बढ़ गया है. एमेजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘75 फीसदी ग्राहक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से हैं. इस श्रेणी के शहरों में हमारे ग्राहकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना बढ़ गई है.’’
दीपावली तक सेल जारी रहेगी
कंपनी की सेल 23 सितंबर से शुरू हुई है और अगले महीने दीपावली से पहले तक जारी रहेगी. उसने बताया कि सेल के पहले 36 घंटे में छोटे और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप के खास उत्पादों की रिकॉर्ड दस लाख बिक्री हुई है. एमेजॉन में भारतीय उपभोक्ता कारोबार के उपाध्यक्ष एवं कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘छोटे और मध्यम उद्यम, स्टार्टअप, कलाकार, महिला उद्यमी भारत भर के हमारे ग्राहकों को व्यापक उत्पादों की पेशकश कर रहे हैं जो उत्साहजनक है.’’
पहले दिन 87 लाख ऑर्डर मिले
वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बताया कि पांच दिन की त्योहारी सेल के पहले दिन शुक्रवार को उसे करीब 87.6 लाख ऑर्डर मिले और उसका कारोबार करीब 80 फीसदी बढ़ गया. इनमें से भी 85 फीसदी ऑर्डर उसे दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों से मिले.
मीशो को ब्लॉकबस्टर ऑर्डर मिले
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के पहले दिन हमें रिकॉर्ड 87.6 लाख ऑर्डर मिले. कंपनी को एक दिन में मिलने वाले ये सबसे ज्यादा ऑर्डर हैं और पिछले वर्ष की सेल के पहले दिन से करीब 80 फीसदी अधिक हैं.’’ इसमें बताया गया कि कंपनी को जामनगर, अलपुजा, छिंदवाड़ा, हासन, गोपालगंज, सीवान और अंबिकापुर जैसे छोटे शहरों से भी ऑर्डर मिले हैं. बयान के मुताबिक करीब 85 फीसदी ऑर्डर और करीब 75 फीसदी विक्रेता दूसरी श्रेणी या इसके और बाद की श्रेणी में आने वाले स्थानों से हैं.