बजट 2025 की तैयारी जोर-शोर से जारी है. इन तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की और उनके विचार और सुझाव जाने. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, डीके जोशी समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बैठक आगामी बजट के संदर्भ में आर्थिक विशेषज्ञों के विचार एवं सुझाव जानने के लिए आयोजित की गई. सीतारमण एक फरवरी, 2025 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. प्री बजट मीटिंग शेड्यूल के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 26 दिसंबर को ट्रेड एंड सर्विस सेक्टर के साथ बैठक करेंगी.

इसके बाद 27 दिसंबर को ट्रेड यूनियन और फाइनेंशियल एंड कैपिटल मार्केट स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक होगी. 28 दिसंबर को इन्फ्रा, एनर्जी एंड अर्बन सेक्टर के स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक होगी. 30 दिसंबर को इंडस्ट्रीज के लोगों के साथ और एजुकेशनल एंड हेल्थ सेक्टर के स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक होगी.