Budget 2024: PM मुद्रा योजना के तहत बांटे गए ₹22.5 लाख करोड़ के लोन, 43 करोड़ लोगों को मिला फायदा
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की. इनमें से एक रही मुद्रा लोन. सरकार ने मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर दोगुना यानी 20 लाख किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का बजट पेश कर दिया है. बजट भाषण में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. बजट 2024 पेश करने के दौरान उन्होंने मुद्रा लोन को बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर दोगुना यानी 20 लाख किया जाएगा.
फिलहाल सरकार की तरफ से मिलता है कोलैटरल फ्री लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के जरिए लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं देनी होती है, इस स्कीम में सरकार की तरफ से आपको कोलैटरल फ्री लोन मिल जाता है.
50 हजार से लेकर 10 लाख तक का मिलता है लोन
इस योजना का लाभ नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है. जिसमें आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है.
तीन कैटेगरी में दिया जाता है लोन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शिशु लोन- इस तरह के लोन में आपको 50 हजार रुपए तक की मदद की जाती है. किशोर लोन- इस तरह के लोन में आपको 5 लाख तक का लोन दिया जाता है. तरुण लोन- इसमें 10 लाख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दी जाती है.
इस लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस लोन के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए. इसके साथ ही आपका कोई बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए. इसके साथ ही लोन अप्लाई करने वालों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के फायदे
इस योजना के जरिए आप 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन के लिए किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती. इस लोन के पेमेंट की अवधि 12 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है, अगर आप 5 साल तक में ये लोन नहीं चुका पाते हैं तो इसकी अवधि को आसानी से बढ़ा सकते हैं. इस लोन पर कोई ब्याज नहीं लगता.
03:34 PM IST