Budget 2024: पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अपने पहले कैबिनेट मीटिंग में किसानों और आम आदमी को बड़ी सौगात देने के बाद अब बहुत जल्द पूरे देश के लिए अपना पिटारा खोलने वाले हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई के तीसरे हफ्ते में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर सकती है.

शुरू हो गई बजट की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बजट 2024-25 की तैयारी शुरू हो गई है. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. वित्त मंत्री ने सावधानीपूर्वक योजना और व्यापक विश्लेषण की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिकारियों को बजट तैयारी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. 

 

सीतारमण ने कहा कि इस प्रारंभिक शुरुआत का लक्ष्य एक सुव्यवस्थित बजट सुनिश्चित करना है जो देश की आर्थिक प्राथमिकताओं और चुनौतियों को प्रभावी ढंग से संबोधित करे. मंत्रालय की टीम के सहयोगात्मक प्रयासों से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक मजबूत और रणनीतिक वित्तीय योजना में योगदान की उम्मीद है. केंद्रीय बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह तक संसद में पेश किये जाने की संभावना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगे अपना सांतवां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में अपना सांतवां बजट पेश करने वाली हैं. इसके पहले वित्त मंत्री ने 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया है. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण पूर्व प्रधानमंत्री मोररजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी.