RBI, बैंक से 70 हजार करोड़ रुपए के डिविडेंड ट्रांसफर की सरकार को उम्मीद, बजट में तय हो सकता है टारगेट
Budget 2024, Bank Dividend: सरकार अगले वित्तीय वर्ष में आरबीआई, बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थानों से डिविडेंड के तौर पर 70 हजार करोड़ रुपए प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है.
Budget 2024, Bank Dividend: सरकार अगले वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और वित्तीय संस्थानों से डिविडेंड के तौर पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है. चालू वित्त वर्ष में आरबीआई से मिले अच्छे लाभांश के बाद यह उम्मीद की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट में वित्तीय संस्थानों से लाभांश प्राप्त करने का जो लक्ष्य रखेंगी, वह चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 48,000 करोड़ रुपये से कहीं अधिक होगा.
Budget 2024, Bank Dividend: बजट लक्ष्य से अधिक हो चुका है अनुमान, 70 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
चालू वित्त वर्ष का अनुमान पहले ही बजट लक्ष्य से अधिक हो चुका है. इसका कारण आरबीआई का 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों का तिमाही वित्तीय परिणाम अच्छा रहा है. ऐसे में आने वाले वर्ष में उनकी तरफ से लाभांश भुगतान चालू वित्त वर्ष की तुलना में अधिक होगा. सूत्रों ने कहा कि इसीलिए, वित्त वर्ष 2024-25 में आरबीआई और वित्तीय संस्थानों से लाभांश भुगतान के रूप में लगभग 70,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद करना उपयुक्त है.
Budget 2024, Bank Dividend: बैंकों ने ट्रांसफर किए हैं 87,416 करोड़ रुपए, पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा
सरकार ने 2023-24 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाभांश के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का अनुमान लगाया था, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने 2022-23 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 87,416 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये. इसके साथ सरकार को इस मद में प्राप्ति लक्ष्य से कहीं अधिक रही है. बैंकों से अधिक लाभांश के साथ उच्च कर संग्रह से राजकोषीय स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
Budget 2024, Bank Dividend: सरकार ने आरबीआई से जुटाए 40,953 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आरबीआई ने 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार को 87,416.22 करोड़ रुपये का सरप्लस दिया था. यह पिछले साल ट्रांसफर की गई राशि 30,307.45 करोड़ रुपये और रिजर्व बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक और वित्तीय संस्थानों के डिविडेंड/सरप्लस ट्रांसफर के तहत बजट में निर्धारित लक्ष्य (48,000 करोड़ रुपये) दोनों से अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से 40,953 करोड़ रुपये जुटाए थे.
07:10 PM IST