Budget 2024: क्या हैं विकसित भारत के 9 सूत्र, जिस पर आधारित है Modi 3.0 का पहला बजट
Budget 2024: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Union Budget 2024) विकसित भारत के लिए 9 सूत्रों को पेश किया है, जिसमें उत्पादकता, नौकरियां, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा और सुधार शामिल हैं.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए देश का आम बजट पेश कर रही हैं. Modi 3.0 के पहले आम बजट में वित्त मंत्री ने विकसित भारत के लिए 9 सूत्रों को पेश किया है, जिसमें उत्पादकता, नौकरियां, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा और सुधार शामिल हैं.
ये हैं विकसित भारत के 9 सूत्र
1. कृषि
2. रोजगार
3. सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण और सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. नवाचार
8. अनुसंधान और विकास
9. अगली पीढ़ी के सुधार
GYAN पर है सरकार का फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है.
राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी.
ज्ञात हो कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है.
05:32 PM IST