Budget 2024 Expectations: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली लखपति दीदी योजना को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट में महिलाओं के लिए भी विशेष ऐलान हो सकते हैं. माना जा रहा है कि महिलाओं को लखपति बनाने वाली 'लखपति दीदी योजना' को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भारी निवेश की घोषणा कर सकती है.
Budget 2024: पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने वाली सरकार का आज पहला पूर्ण बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे संसद में FY24-25 के लिए बजट पेश करेंगी. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने किसानों, बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं, महिलाओं और नौकरीपेशा लोगों की परेशानियों से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा था. ऐसे में माना जा रहा है कि इनको लेकर इस बार बजट में कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है. जानकारों का मानना है कि इस बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली लखपति दीदी योजना को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी 2024 के अंतरिम बजट में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा था कि लखपति दीदियों की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं चुनावी मेनिफेस्टो में भी भाजपा की ओर से 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि महिलाओं को लखपति बनाने वाली इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भारी निवेश की घोषणा कर सकती है.
क्या है लखपति दीदी योजना
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. स्कीम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार के योग्य बनाया जाता है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को इस योजना को शुरू किया था. शुरुआती लक्ष्य 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का रखा गया था. लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए बाद में सरकार ने इसका लक्ष्य 2 करोड़ कर दिया और बीते बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखपति दीदी योजना का टारगेट दो करोड़ से आगे बढ़ाते हुए तीन करोड़ करने का ऐलान किया था.
इंटरेस्ट फ्री लोन की सुविधा
महिलाओं को मजबूत बनाने की इस पहल में स्किल ट्रेनिंग के साथ ही महिलाओं को सरकार की ओर से बड़ी आर्थिक मदद भी दी जाती है. में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ट्रेनिंग और गाइडेंस दिया जाता है. बिजनेस शुरू करने से लेकर मार्केट में पहुंच बनाने में मदद की जाती है. बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री लोन भी दिया जाता है. योजना के तहत वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को LED बल्ब बनाने से लेकर, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे टेक्नीकल काम सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जिनकी प्रति परिवार सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपए होती है.
ऐसे मिलता है लोन
सरकार की लखपति दीदी स्कीम का लाभ कोई भी 18 से 50 साल की महिला ले सकती है. इसके लिए राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है. बिजनेस शुरू करने के लिए लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा करना होता है. एप्लीकेशन रिव्यू करने के बाद अप्रूवल मिलता है. इसके बाद आपसे लोन के लिए संपर्क किया जाएगा. लोन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक की पासबुक और फोटो आदि जमा करने होते हैं.
07:00 AM IST