Budget 2024: बुजुर्गों के लिए आज के बजट में क्या हो सकता है खास?
Budget 2024 Expectations: बजट 2024 से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. सीनियर सिटीजंस भी इस बजट से काफी आस लगाए हुए हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में सीनियर सिटीजंस के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान हो सकते हैं.
Budget 2024: NDA सरकार का पहला पूर्ण बजट आज 23 जुलाई मंगलवार को पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे देश की संसद में बजट पेश करेंगीं. ये निर्मला सीतारमण का सातवां बजट होगा. इससे पहले वो 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. आम से लेकर खास तक, हर किसी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बजट में सीनियर सिटीजंस को लेकर भी बड़ा ऐलान संभव है. 70 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में लाने की बात सरकार पहले ही कह चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंतरिम बजट में भी आयुष्मान भारत के लिए आवंटन बढ़ाया था. वहीं राष्ट्रपति ने भी अपने अभिभाषण में इसका जिक्र किया था.
जानकारों की मानें तो इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए इसकी लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. वहीं ये भी चर्चा है कि इस बार के बजट में सरकार अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत मिलने वाली पेंशन का दायरा बढ़ा सकती है. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, ये तो बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि 20 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, अटल पेंशन स्कीम में कुल 6.62 करोड़ लोगों ने अपना अकाउंट खोला है. ऐसे में अगर अटल पेंशन स्कीम में पेंशन का दायरा बढ़ता है तो इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा.
क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने वाली स्कीम है. इसका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है. साल 2018 में सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की थी. अभी तक इस स्कीम का फायदा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलता था. लेकिन अब जब इसमें 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी कवर किया जाएगा तो इससे लाभार्थियों की संख्या तकरीबन चार से पांच करोड़ तक बढ़ सकती है. इससे एक बड़े वर्ग को फायदा पहुंचेगा. सरकार बखूबी जानती है कि मिडिल क्लास परिवारों की कमाई का बड़ा हिस्सा अक्सर इलाज में खर्च हो जाता है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. वहीं बजुर्गों के पास आमदनी का ठोस जरिया नहीं होता. ऐसे में बुजुर्गों को इस स्कीम के दायरे में लाकर सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है.
10 लाख तक हो सकता है कवरेज
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, इलाज का खर्च भी महंगा होता जा रहा है. ऐसे में इस योजना को बेहतर करने की गुंजाइश भी बढ़ी है. सरकार ने पहले भी संकेत भी दिया है कि वह आयुष्मान भारत के तहत बीमा कवरेज को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार आयुष्मान भारत स्कीम के तहत मिलने वाला बीमा कवरेज बढ़ाकर 10 लाख तक कर सकती है.
अटल पेंशन योजना को लेकर बढ़ी उम्मीदें
चर्चा है कि इस बार के बजट में सरकार अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत मिलने वाली पेंशन का दायरा बढ़ा सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रकम को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जा सकता है. बता दें कि इस स्कीम को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) रेगुलेट करती है. आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आपके निवेश के हिसाब से इसमें पेंशन बनती है. इसके लिए आपको बैंक में अटल पेंशन योजना अकाउंट खुलवाना होता है. उस बैंक में आपका पैसा जमा होगा और 60 की उम्र पर आपको पेंशन मिलेगी. APY फॉर्म रजिस्टर होने के बाद अकाउंट से ऑटो डेबिट होता रहेगा. हालांकि इस स्कीम का बेनिफिट वही लोग ले सकते हैं जो टैक्सपेयर नहीं हैं.
07:25 AM IST