Budget 2023: इतिहास के वो मौके, जब प्रधानमंत्री ने संभाला वित्त मंत्रालय और पेश किया देश का बजट
Budget 2023: आमतौर पर देश का बजट वित्त मंत्री पेश करते हैं, लेकिन इतिहास में ऐसे मौके भी हैं, जब देश के प्रधानमंत्रियों ने संसद में देश का बजट पेश किया है.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने वाली है. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है. ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें भी हैं. आम तौर पर देश का बजट (Budget 2023) वित्त मंत्री ही संसद में पेश करते हैं, लेकिन इतिहास में ऐसे भी कुछ मौके आए हैं, जहां देश के प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया हो. ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. उनके बाद उनकी बेटी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम रहते हुए देश का बजट किया था. इसके अलावा राजीव गांधी ने भी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश का बजट पेश किया है.
जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने दो बार वित्त मंत्रालय का पदभार भी ग्रहण किया था. 1958 में तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णचारी को मूंदड़ा घोटाले के चलते इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद नेहरू ने 13 फरवरी, 1958 को वित्त मंत्री का पद संभाल. इस दौरान ही उन्होंने देश के सामने 1958-1959 का आम बजट पेश किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)
जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया था. दरअसल इंदिरा गांधी के सरकार वित्त मंत्री मोरारजी देसाई हुआ करते थे, जिन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इंदिरा गांधी ने वित्त मंत्रालय का भार अपने ऊपर ले लिया था. इसी कारण से इंदिरा गांधी ने 1970-71 का बजट खुद पेश किया था. ऐसा करके वो देश के सामने बजट पेश करने वाली महिला भी बन गई थीं.
राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)
राजीव गांधी, नेहरू-गांधी परिवार के वो तीसरे सदस्य थे जो देश के प्रधानमंत्री भी रहें और प्रधानमंत्री रहते हुए देश का बजट भी पेश किया. दलअसल राजीव गांधी की सरकार में वित्त मंत्री रहे वीपी सिंह के सरकार से बाहर होने के बाद राजीव गांधी ने वित्त मंत्री का पद ग्रहण किया और देश के सामने 1987-88 का आम बजट पेश किया.