Budget 2023: देश का यूनियन बजट पेश होने में अब कुछ ही समय बाकी है. 1 फरवरी को देश का यूनियन बजट (Union Budget) पेश होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट 2023-24 पेश करेंगी. हर साल की तरह इस बार भी बजट में अलग-अलग सेक्टर को लेकर सरकार की ओर से ऐलान हो सकता है. हालांकि बजट से पहले 31 जनवरी को देश का इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) होगा, जो कि देश की आर्थिक स्थिति का रोडमैप बताएगा. 1 फरवरी को वित्त मंत्री (Finance Ministry) के पिटारे से क्या निकलेगा, इस पर पूरे देश की नजर होगी लेकिन यूनियन बजट की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं. यहां इसके पूरी डीटेल पढ़ सकते हैं. 

कब पेश होगा Union Budget?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश का यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा. हर साल देश के वित्त मंत्री 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करती हैं, हालांकि इसके बाद भी सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक डेट का ऐलान होता है. यूनियन बजट से पहले देश का इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Budget 2023 Expectation LIVE Updates: 5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री! वित्त मंत्री देंगी तोहफा? जानें क्या हो सकते हैं ऐलान

इसके अलावा हिंदी में केंद्रीय बजट से जुड़ी सभी हाइलाइट्स को आप ज़ी बिजनेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. वहीं ज़ी बिजनेस के टीवी चैनल पर सुबह 7 बजे बजट से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट्स की भी जानकारी मिलती रहेगी.

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं Budget Document?

बता दें कि भारत सरकार ने पहली बार साल 2021 में पेपरलेस बजट पेश किया था. उस समय संसद के सदस्यों और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए सरकार ने "Union Budget Mobile App" लॉन्च की था. 1 फरवरी, 2023 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध हो जाएगा. यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.