Budget 2023: कैसा होगा देश का आगामी बजट, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए ये संकेत
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी. यह उनका लगातार पांचवां बजट होगा. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से उबर रही अर्थव्यवस्था के लिए उन्होंने एक बड़े सार्वजनिक खर्च कार्यक्रम की घोषणा की थी.
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने संकेत दिया कि आगामी बजट (Budget) सार्वजनिक खर्च के जरिये ग्रोथ को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा. उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की (FICCI) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बजट पिछले कुछ साल के बजट की भावनाओं के अनुरूप होगा.
सीतारमण अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी. यह उनका लगातार पांचवां बजट होगा. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से उबर रही अर्थव्यवस्था के लिए उन्होंने एक बड़े सार्वजनिक खर्च कार्यक्रम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सिर्फ 3.55 लाख में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, आप भी ले सकते हैं आइडिया
ग्रोथ को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा बजट
बजट में वित्त मंत्री ने 2022-23 के लिए पूंजीगत व्यय को 35.4% बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया था. इससे पिछले साल यह 5.5 लाख करोड़ रुपये था. सीतारमण ने कहा, यह मुझे काफी प्रेरित करने वाला है, वह भी ऐसे समय जबकि हम अगला बजट तैयार कर रहे हैं. यह भारत को अगले साल के दौरान आगे ले जाने की पिछले कुछ बजट की भावनाओं के अनुरूप होगा.
RBI ने ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया
आम बजट 2023-24 ऐसे समय पेश किया जाना है जबकि कई संस्थानों ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2022-23 के लिए भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.8% कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नए साल में बैंक लॉकर नियम समेत होंगे ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
अगले वित्त वर्ष के बजट में महंगाई, मांग बढ़ाने, रोजगार सृजन और देश की अर्थव्यवस्था को सतत 8% से अधिक की ग्रोथ की राह पर ले जाने के उपायों पर ध्यान देने की जरूरत होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)