Budget 2023: PPF में निवेश करने वालों को मिलेगी Good News! वित्त मंत्री दे सकती हैं आपको दोगुना फायदा
Budget 2023: Budget 2023 में PPF की निवेश (PPF Investment) सीमा को बढ़ाने से दो फायदे होंगे. पहला इस स्कीम की तरफ लोगों को आकर्षण बढ़ेगा. अभी तक ये स्कीम काफी हिट और सबसे कामयाब रही है. निवेश की लिमिट बढ़ने से और आकर्षण बढ़ेगा.
Budget 2023: 1 फरवरी को देश का बजट (Budget 2023) पेश होना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से देश को कई बड़े ऐलान की उम्मीद होगी. खासकर टैक्सपेयर्स की नजरें एक बार फिर उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही होंगी. टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स का बोझ कम करने के लिए क्या कोई लिमिट बढ़ सकती है या फिर इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव हो सकता है? ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. बजट (Union Budget) की तैयारियों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने स्टेकहोल्डर्स और आम पब्लिक से सुझाव मांगे थे. लेकिन, इस बीच बड़ी खबर निकल कर आई है. सूत्रों की मानें तो सरकार इस बार PPF में निवेश (PPF Investment) करने वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. ऐसा तोहफा कि उन्हें इससे दोगुना फायदा मिल सकता है.
PPF निवेशकों को हो सकता है दोगुना फायदा
PPF में अभी तक एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश (PPF Investment) हो सकता है. इस पर टैक्स छूट मिलती है और 7.1% की दर से रिटर्न मिलता है. सूत्रों की मानें तो बजट (Budget 2023) में इस बार PPF में निवेश की सीमा को बढ़ाया जा सकता है. 1.5 लाख रुपए सालाना लिमिट से बढ़ाकर इसे 3 लाख रुपए किया जा सकता है. मतलब आम निवेशक को इसमें 3 लाख रुपए जमा करने की छूट होगी, जिस पर वो रिटर्न कमा सकेंगे. सूत्रों का कहना है कि पिछली दो तिमाही से सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. लेकिन, इसमें PPF पर कोई बदलाव नहीं किया गया. इस वजह से भी सरकार निवेशकों को दूसरी तरह से फायदा दे सकती है.
PPF का आकर्षण और बढ़ेगा
Budget 2023 में PPF की निवेश (PPF Investment) सीमा को बढ़ाने से दो फायदे होंगे. पहला इस स्कीम की तरफ लोगों को आकर्षण बढ़ेगा. अभी तक ये स्कीम काफी हिट और सबसे कामयाब रही है. निवेश की लिमिट बढ़ने से और आकर्षण बढ़ेगा. दूसरा निवेश की रकम जितनी ज्यादा जमा होगी, बैंकों और सरकार के पास भी ज्यादा डिपॉजिट बढ़ेगा. इसके अलावा आम पब्लिक को भी लिमिट दोगुना होने से इसमें डबल फायदा मिलेगा. बचन भी ज्यादा होगी और उस पर मिलने वाला ब्याज भी ज्यादा हो जाएगा.
GDP में बढ़ेगी घरेलू सेविंग्स की हिस्सेदारी
टैक्सपेयर्स के लिए PPF एक बढ़िया, सुरक्षित और शानदार रिटर्न देने वाली टैक्स सेविंग स्कीम है. PPF में निवेश की अधिकत्तम सीमा में कई साल से बदलाव नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Budget 2023 में ऐसा होता है तो PPF में निवेश (PPF Investment) की सीमा बढ़ने से GDP में घरेलू सेविंग की हिस्सेदारी को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. टैक्सपेयर और सरकार दोनों को फायदे का सौदा रहेगा.
PPF बनाएगा करोड़पति
Public Provident Fund में अगर निवेश की सीमा 3 लाख रुपए किया जाता है तो ये लोगों को लंबे टारगेट के लिए पैसा बचाने में मदद करेगा. साथ ही इससे करोड़पति बनना भी आसान हो जाएगा. अगर 20 साल के लिए इसमें हर साल 3 लाख रुपए का निवेश (PPF Investment) किया जाता है तो कोई भी आम व्यक्ति 20 साल बाद 1.33 करोड़ रुपए का मालिक बन सकता है. मौजूदा समय में PPF Interest rate 7.1% है. ब्याज पर सरकारी गारंटी है और टैक्स छूट भी है.
Section 80C की भी बढ़नी चाहिए लिमिट
वित्त मंत्री से बजट (Budget 2023) में इनकम टैक्स (Income tax) के सेक्शन 80C के तहत निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए करने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे कई सुझाव वित्त मंत्री को सौंपे गए हैं, जिसमें टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए 80C का दायरा बढ़ाने की मांग की गई है. अगर ऐसा होता है तो लोगों का निवेश की तरफ रुझान भी बढ़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें