Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में कौन से शब्द कितनी बार दोहराती हैं? पिछले 4 बजट का ये रहा विश्लेषण
Budget 2023: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण (Budget Speech) में किन शब्दों को कितनी बार इस्तेमाल किया है. यहां आप पढ़ सकते हैं कि किन पिछले 4 बजट में वित्त मंत्री ने कौन से शब्दों को कितनी बार इस्तेमाल किया है.
Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल वित्त मंत्री के तौर पर अपना पांचवां यूनियन बजट कल पेश करेंगी. 1 फरवरी वो तारीख है, जिस दिन वित्त मंत्री देश का यूनियन बजट पेश करेंगी. ये बजट बताएगा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार कहां से कमाई करेगी और कहां खर्च करेगी. इसके अलावा सरकार की ओर से अलग-अलग सेक्टर्स के लिए क्या-क्या ऐलान किए जाएंगे, इस पर भी लोगों की नजर रहेगी. लेकिन बजट में एक इंटरेस्टिंग फैक्ट ये भी होता है कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण (Budget Speech) में किन शब्दों को कितनी बार इस्तेमाल किया है. हमने पिछले 4 बजट का लेखा-जोखा निकाला है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पिछले 4 बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने किन शब्दों का इस्तेमाल किया है.
पिछले 4 बजट भाषणों का रोचक विश्लेषण
साल भाषण का समय
- 2022 1:30 घंटे
- 2021 1:40 घंटे
- 2020 2:41 घंटे
- 2019 2:17 घंटें
2022 में बजट भाषण में सबसे ज्यादा बार दोहराया गया शब्द
शब्द कितनी बार दोहराया
- डिजिटल 35
- डेवलपमेंट 33
- इंफ्रास्ट्रक्चर 27
2021 में बजट भाषण में सबसे ज्यादा बार दोहराया गया शब्द
शब्द कितनी बार दोहराया
- इंफ्रास्ट्रक्चर 57
- हेल्थ 31
- डेवलपमेंट 28
2020 में बजट भाषण में सबसे ज्यादा बार दोहराया गया शब्द
शब्द कितनी बार दोहराया
- डेवलपमेंट 48
- इंफ्रास्ट्रक्चर 33
- एजुकेशन 25
- हाउसिंग 24
2019 में बजट भाषण में सबसे ज्यादा बार दोहराया गया शब्द
शब्द कितनी बार दोहराया
- इन्वेस्टमेंट 35
- इलेक्ट्रॉनिक 22
- टेक्नोलॉजी 18