Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश किया. देश के बजट 2023-24 में सरकार ने कुछ चीजों पर इंपोर्ट पर वसूले जाने वाले टैक्स यानी कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ कुछ चीजों पर ड्यूटी को बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि कैमरा लैंस जैसे कुछ पुर्जों और इनपुट्स के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की जाएगी. इसके अलावा, डिनेचर्ड एथाइल अल्कोहल (Denatured Ethyl Alcohol) को कस्टम ड्यूटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TV की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है. श्रिंप फीड के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर ड्यूटी घटाई गई है. हीट क्वायल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है.

इन चीजों पर बढ़ाई गई ड्यूटी

हालांकि, वित्त मंत्री ने कुछ चीजों पर ड्यूटी बढ़ाने का भी ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि लिथियम-आयन सेल पर कन्सेशनल ड्यूटी को एक और साल के लिए जारी रखा जाएगा. कॉपर स्क्रैप पर कंसेशनल ड्यूटी जारी रहेगी. इसके अलावा, सिगरेट पर आपदा संबंधित ड्यूटी बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है. कंपाउंडेड रबर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इतना ही नहीं, गोल्ड और सिल्वर के सामानों पर वसूले जाने वाली कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ाया जाएगा.

एनर्जी पर सरकार का खास फोकस

बताते चलें कि सरकार ने एनर्जी पर खास फोकस करते हुए बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने बजट में एनर्जी के लिए कुल 75,400 करोड़ रुपये आवंटिन करने की घोषणा की है. जिनें एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 19,700 करोड़ रुपये, एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 35,000 करोड़ रुपये और लद्दाख में रिन्युएबल एनर्जी (Renewable Energy) के लिए 20,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.