Budget 2021: बढ़कर 1 लाख हो सकता है Standard Deduction, सर्विस सेक्टर को मिल सकती है राहत
सर्विस सेक्टर (Service Sector) को भी बजट से बहुत सी उम्मीद हैं लेकिन सबसे बड़ी उम्मीद स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) बढ़ने की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) इन दिनों यूनियन बजट 2021 (Budget 2021) को बनाने में जुटी हुई हैं. इस समय समाज का हर वर्ग बजट से कुछ न कुछ आश लगाए हुए है. कोरोना काल से बेहाल सर्विस सेक्टर (Service Sector) को बजट से बहुत सी उम्मीदें हैं. उनमें से एक उम्मीद ये भी है कि सरकार Standard Deduction को बढ़ाने की है. अगर ऐसा हुआ तो सैलरी (Salary) में कटौती से परेशान सर्विस सेक्टर को बड़ी राहत मिल जाएगी.
बढ़ सकता है Standard Deduction (Standard Deduction may increase)
अगले महीने की पहली तारीख को बजट (Budget) पेश होने जा रहा है. ढलते कोरोना काल के बीच पेश होने जा रहे इस बजट से सबकी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. सर्विस सेक्टर (Service Sector) को भी बजट से बहुत सी आशाएं हैं लेकिन सबसे बड़ी उम्मीद स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) बढ़ने की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने की संभावन सबसे ज्यादा है. माना जा रहा है कि सरकार Standard Deduction की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए तक कर सकती है. इसके अलावा Tax Saving Investments के तहत मिलने वाली छूट भी बढ़ सकती है.
क्या होता है Standard Deduction (What is Standard Deduction)
नौकरी करने वाले लोगों के लिए Standard Deduction जाना-माना शब्द है. हम आपको भी समझा देते हैं कि स्टैंडर्ड डिडक्शन वह रकम है, जिसे साल भर की आमदनी से सीधे घटा दिया जाता है. उसके बाद जो आमदनी (Income) बचती है उस पर ही इनकम टैक्स (Income Tax) की गणना की जाती है.
क्यों जताई जा रही है उम्मीद (Why are you expecting)
वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) से जुड़े खर्चे और महंगाई के कारण उद्योग संघ फिक्की (FICCI) को पूरी उम्मीद है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाया जा सकता है. पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इनकम टैक्स के नए ढांचे की घोषणा की थी लेकिन उसमें NPS के अलावा और किसी छूट का प्रावधान नहीं था. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार बजट में कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें