प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में शुक्रवार को पेश किए गए बजट से जहां एक ओर किसान मजबूत होंगे, वहां युवाओं को भी एक बेहतर भविष्य मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट 2019-20 पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा.' प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी और विकास की रफ्तार भी तेज होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इस बजट से टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण होगा. साथ ही सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिकीकरण बनाने पर जोर देगी. उन्होंने कहा कि इन बातों के अलावा बजट उद्यमों को मजबूत बनाएगा और देश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बजट ऑफ बेटर इंडिया का नारा भी दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट एक उम्मीद है. इसकी मदद से भारत 21वीं सदी में विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कृषि क्षेत्र के विकास की बात भी कही.

 

पीएम मोदी ने कहा, 'सरकार ने गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित को सशक्त करने के लिए, एम्पावर करने के लिए चौतरफा कदम उठाए. अब अगले 5 वर्षों में यही एम्पावरमेंट उन्हें देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा. 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को पूरा करने की ऊर्जा, देश को इसी पावर हाउस से मिलेगी.' इस तरह पीएम ने देश के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.