Budget 2019: 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के आएंगे, जल्द आम नागरिक कर सकेंगे इस्तेमाल
Budget 2019: यह सिक्के इस तरह से बने हुए हैं कि कोई दृष्टिबाधित भी इसकी पहचान आसानी से कर सकेगा. आपको बता दें 7 मार्च को ये नए सिक्के रिलीज किए गए थे. अब ये सिक्के जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे.
बीते मार्च महीने में सरकार ने नए सीरीज के तहत 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के जारी किए थे. अब ये सिक्के जल्द बाजार में आएंगे और आम नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस बात की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण में की. यह सिक्के इस तरह से बने हुए हैं कि कोई दृष्टिबाधित भी इसकी पहचान आसानी से कर सकेगा. आपको बता दें 7 मार्च को रिलीज किए गए थे. अब ये सिक्के जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे.
पहला बार आएगा 20 रुपये का सिक्का
20 रुपये का सिक्का पहले के मुकाबले अलग होगा. इसका डिजाइन 12 किनारों वाले बहुभुज आकार जैसा होगा. इस सिक्के का बाहरी व्यास यानी डायमेटर 27 मिलीमीटर होगा. सिक्के का वजन 8.54 ग्राम है. नए सिक्के में बाहरी रिंग पर 65 फीसदी हिस्सा तांबा, 15 फीसदी हिस्सा जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा. आंतरिक रिंग में 75 फीसदी हिस्सा तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा. सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का लोगो या चिह्न होगा. इसके नीचे लिखा होगा- 'सत्यमेव जयते.' बाएं हिस्से में 'भारत' और दाएं हिस्से में 'INDIA' छपा होगा.
10 रुपये के सिक्के के हैं 14 डिजाइन
वर्तमान समय में चल रहे 10 रुपये के सिक्के के कुल 14 डिजाइन हैं. इसमें सभी मान्य हैं. हालांकि काफी सालों से जब तब देश के कई हिस्सों से 10 रुपये के सिक्के को दुकानदारों और लोगों के द्वारा स्वीकार न करने की शिकायतें मिलती रही हैं. इस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक रूप से सभी सिक्कों को स्वीकार करने की अपील की है और कहा है कि ये सभी मान्य हैं. आरबीआई ने यहां तक भी कहा है कि सिक्का न लेने वालों के खिलाफ आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.