Budget 2019: किन मुख्य बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट? जानें BSE India के सीईओ की राय
Budget 2019: सबसे पहले इस पर ध्यान दिया गया कि ग्रोथ को कैसे बढ़ाया जाए. गुरुवार को जो आर्थिक सर्वे आया उसमें यह महसूस हुआ कि निजी क्षेत्र का इन्वेस्टमेंट बढ़ नहीं रहा है. ऐसे में सरकार को अपना निवेश बढ़ाना चाहिए. ये जो बजट है पब्लिक सेक्टर का, पीएसयू और सरकार का निवेश बढ़ाने वाला है.
बजट किन बातों को लेकर बनाया गया, इसे समझना बेहद आवश्यक है. आज पेश हुए बजट को लेकर कुछ बातें ऐसी हैं जो यह संकेत करती हैं कि किसी खास बातों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. बीएसई इंडिया के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि बजट तीन बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें सबसे पहले इस पर ध्यान दिया गया कि ग्रोथ को कैसे बढ़ाया जाए. गुरुवार को जो आर्थिक सर्वे आया उसमें यह महसूस हुआ कि निजी क्षेत्र का इन्वेस्टमेंट बढ़ नहीं रहा है. ऐसे में सरकार को अपना निवेश बढ़ाना चाहिए. ये जो बजट है पब्लिक सेक्टर का, पीएसयू और सरकार का निवेश बढ़ाने वाला है.
बजट बनाने के पीछे दूसरी वजह यह है कि सिस्टम में कैसे अड़चनें घुस आई हैं, से कैसे दूर किया जाए. यह सरकार ऑटोमेशन पर बहुत भरोसा करती है. पिछले कार्यकाल में हमने देखा कि सरकार ने जनधन और आधार पर कैसे काम किया. सिस्टम में बाधाओं को दूर करने के लिए जैसे एसएमई को पैसे पीएसयू से, सरकार से, बैंकों से नहीं मिल रहे थे. इसके लिए सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल बनाया जिससे सरकार से या पीएसयू से पैसे मिल सकें.
तीसरी बात रोजगार को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है कि कैसे हम आगे जाकर रोजगार पैदा कर सकते हैं और किस तरह की जॉब पैदा कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने नई और हाईटेक कंपनियों को एंजेल टैक्स से राहत देने की कोशिश की ताकि उनको कोई अधिकारी परेशान न कर सकें. हाईटेक इलेक्ट्रिक सामान की मैनुफैक्चरिंग इंडिया में नहीं होती.इन बातों को बजट में खास तवज्जो दी गई.