बिहार सरकार ने रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 20 साल काम करके रिटायर होने वाले ऐसे पत्रकार, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, को छह हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इस योजना का नाम 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना-2019' रखा गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे पत्रकार जिन्होंने 20 साल तक किन्हीं पत्र-पत्रिकाओं या चैनल में काम किया है, वो इस पेंशन के हकदार होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों के खाते में सीधे पेंशन जाएगी और उन्हें आजीवन ये पेंशन मिलती रहेगी. अगर उनका निधन होता है, तो पत्नी या आश्रित को तीन हजार की पेंशन मिलेगी. इसके अंतर्गत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक, उपसंपादक, व्यंग चित्रकार आदि शामिल होंगे. मीडिया में दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र, पत्रिका, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, न्यूज चैनल और पोर्टल शामिल हैं. 

वृद्धजन योजना में मिलेगी 400 की राशि

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना भी बिहार में लागू की गई है. इसके तहत 60 साल से ऊपर के ऐसे लोगों को, जो सरकारी कर्मचारी नहीं रहे हैं, प्रतिमाह 400 रुपये दिये जायेंगे. ये राशि अप्रैल 2019 से मिलनी शुरू हो जायेगी. योजना का लाभ पानेवाले लाभार्थियों को चुनकर उनके खातों का समायोजन किया जायेगा और अगस्त महीने से उनके खाते में राशि जानी शुरू हो जायेगी. 

 

(शैलेंद्र/पटना)