Axis Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, 7.26% तक मिलेगा रिटर्न, नई ब्याज दरें आज से लागू
Axis Bank Interest Rates hiked: आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद बैंकों ने जमा राशियों में ब्याज दर बढ़ाने शुरू कर दिया है. एक्सिस बैंक ने डिपॉजिट और एफडी में ब्याज दरों में इजाफा किया है.
Axis Bank FD Interest Rates Hiked: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा पिछले दिनों मौद्रिक नीति समीक्षा में रेप रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. इसके बाद जहां होम लोन और कार लोन महंगे हो गए हैं. वहीं, बैंक द्वारा एफडी में मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में मिलाने वाली ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है. एफडी के ब्याज दरों में ये बढ़ोत्तरी आज से ही लागू हो गई है.
एफडी पर इतना मिलेगा ब्याज
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक दो करोड़ रुपए से कम की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. एक साल से एक साल 24 दिन तक एफडी में 6.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, जो एफडी एक साल 25 दिन से लेकर 13 महीने में मैच्योर हो रही है उनमें 7.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, 13 महीने से दो साल तक वाली एफडी में 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. दो साल से 30 महीने तक वाली एफडी में अब 7.26 फीसदी ब्याज मिलेगा. 30 महीने से 10 साल वाली एफडी में एक्सिस बैंक सात फीसदी ब्याज देगा.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
छह महीने से 10 साल मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में सीनियर सिटीजन को आम लोगों से ज्यादा ब्याज मिलेगा.एक्सिस बैंक अगले 46 दिन से लेकर 60 दिन तक मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर चार फीसदी का ब्याज दे रही है. वहीं, 61 दिन से तीन महीने और तीन महीने से छह महीने वाले डिपॉजिट पर 4.50 से 4.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, जो डिपॉजिट छह महीने से नौ महीने तक मैच्योर होने वाले डिपॉजिट में 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, नौ महीने से 12 महीने तक मैच्योर होने वाले डिपॉजिट में छह फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि आरबीआई ने रेपो दरों को बढ़ाते हुए 6.50 फीसदी कर दिया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्लोबल इकॉनमी में इकॉनमी कि कंडीशन बेहतर दिख रही है. मंदी आने की संभावना कम है पर सॉफ्ट रिसेशन फिर भी कई देश में आ सकता है.