रबी फसल गेहूं की बुवाई हो गई पूरी, तिलहन के रकबे में गिरावट, जानिए अन्य फसलों का हाल
Wheat Sowing: मुख्य रबी फसल गेहूं की बुवाई पूरी हो गई है और अप्रैल से कटाई शुरू होगी.
Wheat Sowing: चालू रबी सत्र 2024-25 में अबतक गेहूं की बुवाई का रकबा 2.77 फीसदी बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया है. वहीं, तिलहन खेती का रकबा घट गया है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. मुख्य रबी फसल गेहूं की बुवाई पूरी हो गई है और अप्रैल से कटाई शुरू होगी.
आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी तक गेहूं का रकबा एक साल पहले के 315.63 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया. इस रबी मौसम में अबतक दलहन की बुवाई का रकबा 139.29 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 142.49 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि मोटे अनाज की बुवाई 55.67 लाख हेक्टेयर पर स्थिर रही.
ये भी पढ़ें- खेती को आसान बनाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान, PM kisan की तरह बीज-खाद की सब्सिडी का पैसा आएगा खाते में
तिलहन के रकबे में गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, तिलहनों की बुवाई का कुल रकबा 27 जनवरी तक घटकर 98.18 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 108.52 लाख हेक्टेयर था. रबी फसलों की बुवाई का कुल रकबा पहले के 643.72 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस बार 655.88 लाख हेक्टेयर हो गया.
झारखंड में अबतक 13 लाख क्विंटल धान की खरीद
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में झारखंड के 724 खरीद केंद्रों से अबतक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद की गई है. समीक्षाधीन वित्त वर्ष में 60 लाख क्विंटल धान की खरीद के लक्ष्य के साथ 15 दिसंबर से खरीद शुरू हुई थी. बयान के अनुसार, 25 जनवरी तक राज्य भर के 724 खरीद केंद्रों से कुल 13,06,356 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. खरीद सत्र के लिए सीमित समय को देखते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए शेष 75 केंद्रों को सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बंपर कमाई का मौका! सब्जियों की खेती पर 75% सब्सिडी दे रही सरकार, जानें कैसे उठाएं योजना का फायदा
3 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य
झारखंड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. बयान में कहा गया, वित्त वर्ष 2022-23 में 2.80 लाख टन की तुलना में अबतक लगभग 2.57 लाख टन मछली का उत्पादन किया गया है. अमृत सरोवर मिशन के तहत प्रत्येक जिले में मत्स्य सहकारी समितियां बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अबतक, 2024-25 के लिए लक्षित 50 में से 33 प्राथमिक मत्स्य सहकारी समितियां स्थापित की गई हैं.
12:24 PM IST