Wheat Sowing Area: चालू रबी सीजन (Rabi Season) में गेहूं की बुवाई का रकबा 2.28% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 239.49 लाख हेक्टेयर हो गया है. वहीं तिलहन (Oilseeds) का रकबा 4.34% घटकर 86.52 लाख हेक्टेयर रहा है. सोमवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

दलहन का रकबा मामूली बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दियों की मुख्य फसल गेहूं (Wheat) को आमतौर पर नवंबर से बोया जाता है और मार्च और अप्रैल के बीच इसे काटा जाता है. इस रबी सत्र में 6 दिसंबर तक दलहन का रकबा मामूली रूप से बढ़कर 120.65 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल 115.70 लाख हेक्टेयर था. मोटे अनाज की बुवाई 35.77 लाख हेक्टेयर पर स्थिर रही, जिसमें ज्वार 19.38 लाख हेक्टेयर और मक्का 10.07 लाख हेक्टेयर में बोया गया. 

ये भी पढ़ें- Alert! PM Kisan लाभार्थियों से हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, इन 5 टिप्स को करें फॉलो, वरना खाता हो सकता है खाली

तिलहन की बुवाई का रकबा 4.34% घटा

हालांकि, तिलहन की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष के 90.45 लाख हेक्टेयर से 4.34% घटकर 86.52 लाख हेक्टेयर रह गया. रैपसीड-सरसों तिलहन का रकबा 84.70 लाख हेक्टेयर से घटकर 81.07 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली की खेती का रकबा 2.51 लाख हेक्टेयर से घटकर 2.31 लाख हेक्टेयर रह गया.

वर्ष 2024-25 के चालू रबी सत्र में अबतक सभी रबी फसलों के तहत कुल खेती का रकबा 1.5% बढ़कर 493.62 लाख हेक्टेयर हो गया.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब उद्यानिकी फसलों का भी होगा बीमा, 31 दिसंबर तक मौका, जानें कितना देना होगा प्रीमियम