Shree Anna: उत्तर प्रदेश में लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार मोटे अनाज (Shree Anna) पर खास जोर दे रही है. इसी कड़ी में, योगी सरकार (Yogi Government) ने नवंबर से दिसंबर 2023 के बीच 3 माह में मोटे अनाज (Millets) की खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 5.82 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. इसमें सबसे ज्यादा 5 लाख मीट्रिक टन बाजरा (Bajra) की खरीद की जाएगी, जबकि 30 हजार टन ज्वार (Hybrid), 50 हजार टन मक्का (Maize) और 2 हजार टन कोदो (Kodo millet) की खरीद की जाएगी.

929 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीअन्न (Shree Anna) के विक्रय के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर शुरू हो चुका है और अब तक 929 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों का मौज में कटेगा बुढ़ापा! हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन, इस सरकारी स्कीम में मंथली जमा करें सिर्फ 55 रुपये

बाजरा और मक्के की खरीद

पिछले वर्ष प्रदेश में 8532 किसानों से कुल मिलाकर 0.44 लाख मीट्रिक टन बाजरा  (Bajra) की खरीद हुई थी. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में मोटे अनाजों की खरीद प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. इस क्रम में मुख्य रूप से मक्का उत्पादक 29 जनपदों से मक्का (Maize) खरीद किया जाना प्रस्तावित है. बाजरा (Bajra) खरीद के लिए प्रदेश के मुख्य बाजरा उत्पादक 40 जिलों से खरीद की जाएगी.

पहली बार ज्वार और  कोदो की भी होगी खरीद

प्रदेश में पहली बार मुख्य ज्वार उत्पादक 22 जिलों में ज्वार खरीद किया जाना प्रस्तावित है. इसके अलावा, माईनर मिलेट्स (Kodo) की खरीद प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए जिला सोनभद्र को निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! दूध नहीं अब इस चीज से बनेगा पनीर, धुआंधार होगी कमाई, जानिए डीटेल