योगी सरकार का बड़ा फैसला, सोनभद्र के जंगलों में विमान से छिड़के जाएंगे चिरौंजी के बीज, किसानों होगा ये फायदा
Chironji Seeds: गरीब वनवासियों को लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवसियों के पूर्व में जंगल में चिरौंजी और महुआ बीनने पर रोक थी, लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर रोक हटा दी है.
इको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर सोनभद्र. (सांकेतिक तस्वीर)
इको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर सोनभद्र. (सांकेतिक तस्वीर)
Chironji Seeds: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अधिकारियों को जंगल में विमान से चिरौंजी के बीजों (chironji seeds) का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे गरीब वनवासियों को लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवसियों के पूर्व में जंगल में चिरौंजी और महुआ बीनने पर रोक थी, लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर रोक हटा दी है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले गरीब का खाद्यान्न और उनका हक़ माफिया खा जाते थे, लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ग़रीब का हक़ कोई नहीं मार सकता. 6 वर्ष पूर्व गरीबों के लिए आरओ का पानी सपना हुआ करता था, लेकिन भाजपा की सरकार में हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) से वह सपना साकार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ऑटो और e-Rickshaw का Third Party Insurance हुआ सस्ता, यहां जानिए नए रेट्स
इको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर सोनभद्र
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विगत 9 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियाँ गिनाने आए मुख्यमंत्री ने कहा, ऋषि मुनियों की धरती सोनभद्र (Sonbhadra) को इको टूरिज्म (Eco Tourism) से जोड़ा जाएगा. सोनभद्र इको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा, सोनभद्र को उसके नाम के अनुरूप सोने का बनाने के उद्देश्य की दिशा में इस जिले में जल्दी ही एक कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) की स्थापना की जाएगी, जिससे किसान भाइयों को खेती किसानी के तकनीकी ज्ञान की प्राप्ति होगी.
वनवासी भाइयों को मिलेगा वनाधिकार का पट्टा
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को वनाधिकार का पट्टा नहीं मिला है, ऐसे 11,000 वनवासी भाइयों को समारोह आयोजित कर वनाधिकार का पट्टा दें और इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित हो.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू
उन्होंने कहा, जिले के लोगों का मेडिकल कॉलेज का सपना अब पूरा होने जा रहा है. यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज जल्द ही पूर्ण होकर चालू हो जाएगा और अगले सत्र से उसमें दाखिला शुरू हो जाएगा. इसमें मिर्ज़ापुर और भदोही जैसे नजदीक के जनपदों के छात्रों को भी शिक्षा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर दराज के गांवों में हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाये जाएंगे, जो बीएचयू और एम्स से जुड़ेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी. उन्होंने कहा कि सोनभद्र में भाजपा के शासन काल में 92,000 ग्रामीण और 9,000 शहरी ग़रीबों को आवास उपलब्ध कराये गये.
ये भी पढ़ें- बैंगन की खेती से होगी तगड़ी कमाई, बस कुछ बातों का रखें ध्यान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:22 PM IST