Tomato Price: आज से बाजार में सस्ते सरकारी टमाटर की बिक्री शुरू, इन जगहों पर 60 रुपये किलो बेच रही सरकार
Tomato price Hike: एनसीसीएफ ने 60 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की . दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में 18 जगहों पर आज से बिक्री शुरू की गई है.
Tomato price Hike: सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने आज (29 जुलाई) से बाजार में सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है. एनसीसीएफ ने 60 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की . दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में 18 जगहों पर आज से बिक्री शुरू की गई है. सस्ते सरकारी टमाटर की बिक्री से आम लोगों को टमाटर की महंगाई से राहत मिलेगी. बता दें कि अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश से आपूर्ति में रुकावट के चलते टमाटर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई.
इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) के स्टॉल कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर लगेंगे. इन जगहों टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी.
ये भी पढ़ें- इस 'चमत्कारी' फल की कर ली खेती तो बदली जाएगी किस्मत, होगी लाखों की कमाई
कब नीचे आएंगे टमाटर के दाम
सरकार को उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में टमाटर के दाम घट जाएंगे. गर जरूरत पड़ी तो दाम की समीक्षा के साथ ये इंटरवेंशन बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.