Agricultural Data Exchange: तेलंगाना ने भारत का पहला एग्री डेटा एक्सचेंज  (ADeX) प्लेटफॉर्म शुरू किया है. तेलंगाना के आईटी और इंडस्ट्री मंत्री केटी रामाराव ने कहा, भारत का पहला एग्री डेटा एक्सचेंज (ADeX) और एग्री डेटा मैनेजमेंट फ्रेमवर्क (ADMF) की पेशकश की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि एग्री सेक्टर के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के रूप में विकसित ए-डेक्स (ADeX) – तेलंगाना सरकार, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) के बीच की साझेदारी है.

ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख

किसानों की आजीविका सुधारने में मददगार

मंत्री ने कहा, एडीईएक्स (ADeX) और एडीएमएफ (ADMF) दोनों इ़ंडस्ट्री और स्टार्टअप (Startup) द्वारा एग्री डेटा के उचित और कुशल उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सही प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं और विशेष रूप से एग्री सेक्टर में डेटा इकोनॉमिक को बड़ा बढ़ावा देते हैं. ये पहल तेलंगाना को खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन लाने और किसानों की आजीविका में सुधार करने के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का उपयोग करने में मदद करती हैं. प्रोजेक्ट के फेज-1 में, ए-डेक्स (ADeX) प्लेटफॉर्म वर्तमान में खम्मम जिले में तैनात किया गया है और समय के साथ पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा.

सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म एग्री डेटा उपयोगकर्ताओं जैसे एग्री एप्लिकेशन डेवलपर्स और एग्री डेटा प्रोवाइडर्स (सरकारी एजेंसियों, प्राइवेट कंपनियों, एनजीओ, विश्वविद्यालयों आदि) के बीच डेटा के सुरक्षित, मानक-आधारित आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- MCLR Hike: RBI ने नहीं बढ़ाया Interest Rate, इसके बावजूद 3 सरकारी ने बैंकों ने महंगा कर दिया लोन

एडीएमएफ (ADMF) को डेटा सिक्योरिटी, मैनेजमेंट और इनोवेशन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक सार्वजनिक और उद्योग परामर्श के बाद विकसित किया गया है. इसमें कहा गया है कि एडीएमएफ एग्री गतिविधियों से जुड़े सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ सभी एग्री इन्फॉर्मेशन यूजर्स और प्रोवाइडर्स पर लागू है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: टमाटर की मेगा सेल! एक चौथाई कीमत पर होगी बिक्री, FREE में ऑनलाइन डिलीवरी भी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें