Tea Workers Bonus: चाय बगान के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर बंगाल के दुआर्स और तराई क्षेत्रों के चाय बागानों के श्रमिकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16% बोनस मिलेगा. भारतीय चाय संघ (TAE) ने बयान में कहा कि ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और नियोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बागान संघों की परामर्शदात्री समिति (CCPA) के सदस्यों के बीच उचित विचार-विमर्श के बाद बोनस पर समझौता हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएआई ने कहा कि उद्योग लंबे समय से गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर बंगाल में चाय उद्योग ने 19ज्ञ बोनस भुगतान पर समझौता किया था.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: ऐसे किसानों को नहीं मिलेंगे 18वीं किस्त के ₹2 हजार, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें

चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’

टीएआई के अनुसार, उत्तर बंगाल में चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’ में है. प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बागान के पौधों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, जिससे वर्ष के दौरान उत्पादन में काफी गिरावट आई है.

टीएआई ने कहा कि पहली और दूसरी तोड़ाई की फसल, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पैदा करती है, को नुकसान हुआ है, जिससे बागानों का नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है. टीएआई ने कहा, चुनौतियों के बावजूद, प्रबंधन ने औद्योगिक शांति और सद्भाव के लिए बोनस अधिनियम 1965 के अतिरिक्त कुछ प्रतिपूरक भुगतान करने का फैसला लिया है. 16% के आंकड़े पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त आने से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिल पाएगा मौका