चाय के कचरे से बनेगा जैविक खाद, बिजनेस का बनेगा बड़ा मौका
चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इन बागानों से कई नमूने एकत्र किए गए हैं और उनकी गुणवत्ता निर्धारित की जाएगी.
चाय बोर्ड के अधिकारियों की एक विशेष टीम ने उत्तर बंगाल के कई चाय बागानों का निरीक्षण किया ताकि वहां पैदा होने वाली चाय की फसल की पत्तियों की गुणवत्ता का पता लगाया जा सके. चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इन बागानों से कई नमूने एकत्र किए गए हैं और उनकी गुणवत्ता निर्धारित की जाएगी.
अधिकारी ने कहा, पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल के अलग-अलग चाय बागानों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है. चाय बोर्ड ने इन बागानों से नमूने जुटाए हैं और चाय विपणन नियंत्रण आदेश (TMCO) के प्रावधानों के अनुसार भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! पान किसानों को भी मिलेगा Kisan Credit Card, खेती करने के लिए सरकार देगी 35,250 रुपये
असम से चाय का अपशिष्ट खरीद रहे हैं चाय बागान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चक्रवर्ती ने कहा कि सीआईएसटीए (CISTA) को पता चला है कि कुछ चाय बागान असम से चाय का अपशिष्ट खरीद रहे हैं और उसे बागानों में उत्पादित हरी पत्तियों के साथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने चाय बोर्ड को इन बागानों की इन गड़बड़ियों के बारे में सूचित कर दिया है. नियमों के अनुसार, किसी भी बागान के कुल उत्पादन का 2% चाय अपशिष्ट घोषित किया जाना चाहिए.
जैविक खाद बनाने में किया जाएगा इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि इस कचरे का उपयोग या तो चाय बनाने या फिर जैविक खाद बनाने में किया जाना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यहां तक कि ये लोग चाय अपशिष्ट में कृत्रिम रंग मिलाकर हरी पत्तियों के साथ मिला रहे थे.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी की जैविक खेती ने बदली महिला किसान की किस्मत, सालाना कर रहीं ₹2 लाख की इनकम, जानिए सफलता की कहानी
उन्होंने कहा, चाय अपशिष्ट को हरी पत्तियों के साथ मिलाने से प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाता है. हर साल लगभग 2 करोड़ किलोग्राम चाय बेची जा रही है. इसलिए यह इनके लिए एक आकर्षक कारोबार बन गया है.
06:10 PM IST